विधायक सुनील शर्मा ने श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में किए दर्शन

Share

गाजियाबाद। सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पंचायती राज समिति के सभापित एवं साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा जिन्होने गाजियाबाद के नाम को गजप्रस्थ  रखने का प्रस्ताव विधानसभा मे उठाया, उनके साथ पंचायती राज समिति के सदस्य एवं विधानसभा सदस्य शंशाक त्रिवेदी विधायक महोली सीतापुर, पंचायती राज समिति के उपसभापति डा. मुकेश वर्मा विधायक सिकोहाबाद फिरोजाबाद ने आकर भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया ,सिद्ध समाधी एवं गुरूमुर्तियो को मत्था टेका तदोपरान्त अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा एवं श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,से आशीर्वाद लिया।

महाराज श्री ने सभी  विधायकों को पटका माला एवं पहनाकर बाबा दूधेश्वर का आशीर्वाद स्वरूप भगवान कि तस्वीर भेट कि साथ ही गाजियाबाद भगवान दुधेश्वरनाथ कि भूमि होने पर होने  गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ रखने  का प्रस्ताव का विधानसभा जोर शोर रखने वाले साहिबाबाद विधायक एवं पंचायती राज समिति के सभापति सुनील शर्मा का सम्मान कर स्वागत किया ,साथ पंचायती राज समिति के सभी  सदस्यो ने भी आकर महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य नित्यानंद ,आचार्य विकास पांडे ,विजय मित्तल अध्यक्ष दुधेश्वर श्रुगांर सेवा समिति डीपी सिंह एसडीएम सदर आदि मौजूद रहे।