गाजियाबाद। भाजपा की योगी सरकार को आज पूरे 4 साल हो गए । प्रदेश की कमान आज के ही दिन में योगी सरकार ने 4 वर्ष पूर्व संभाली थी। इस मौके पर विपक्ष ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सलीम सैफी ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चार साल में प्रदेश में कोई काम नहीं किया जनता को सिर्फ धोखा दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं के साथ हैवानियत हों रही है। सरकारी कार्यालयों में में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर हो रहा है और किसानों नोजवानो की आवाज दबाई जा रही है। प्रदेश में बिजली की दरें कई गुना बढ़ा दी गई है जिसके कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में प्रदेश के सभी वर्गों में अपना विश्वास खो दिया है और और सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है