गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र में नदी में डूब कर लापता हुए युवक की मौत के मामले में परिजनों ने मसूरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस आरोपियों के साथ नरमी बरत रही है जिसके चलते आरोपी सच घटना नहीं बता रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में मृतक दानिश के भाई वसीम का कहना है कि उनके भाई दानिश को गत 7 मार्च सुबह 10:00 बजे क्षेत्र में ही रहने वाले नाजिम और अब्दुल बुला कर ले गए थे लेकिन उनका भाई लौटकर वापस नहीं आया। अगले दिन उन्होंने इस मामले में पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। तब सर्विलांस ट्रैकिंग की मदद से सामने आया कि अब्दुल और नाज़िम अंतिम समय तक दानिश के साथ थे।
जहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तब आरोपी ने बताया कि वे लोग नहर में नहाने गए थे। जहां दानिश को चोट लगी और वह डूब गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस सारे मामले में बेहद नरमी बरत रही है जिसके चलते आरोपी वास्तविकता नहीं बता रहे हैं। वही इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही असली तस्वीर सामने आ जाएगी। गौरतलब है कि इस पूरे मामले में है पीड़ित पक्ष के परिजनों एवं आसपास के लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।