चंद घंटों में मसूरी पुलिस ने बरामद किए अपहृत बच्चे

Share

गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने चंद घंटों में ही दो मासूम बच्चों के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। वही अपहरणकर्ता को भी रंगे हाथों मौके से दबोच कर पूछताछ में जुटी है । लिहाजा एसपी देहात और एसएचओ की ततपरता से घटना का खुलासा कर दिया।

हालांकि इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदा या अपहरण हुए बच्चों एवं लोगों लोगों की तलाश अभियान जारी है। और इसी के तहत बुधवार को एक पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके दो मासूम बच्चों को एक शख्स अपहरण कर ले गया है जो पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मसूरी पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया तो वही अपहरणकर्ता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।