महानगर कांग्रेस कमेटी ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शव यात्रा भी निकाली लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया जबकि कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक का कहना है कि केंद्र सरकार कृषि कानून, मेहंगाई, अपराध सहित सभी मामलों में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है।
ऐसे में केंद्र एवं प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। वहीं कांग्रेसी नेता जाकिर अली सैफी ने कहा कि मोदी सरकार के दिन पूरे हो गए हैं जबकि योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। निश्चित केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता को त्रस्त किया है। ऐसी निकम्मी सरकार को जनता जड़ से उखाड़ने का काम करेगी