Ghaziabad : गरीब और जरूरतमंदों के लिए पार्टी है प्रतिबद्ध- पप्पू पहलवान

Share

गाजियाबाद :- भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान का कहना है कि कोविड-19 के चलते काफी लोग आज ही परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। श्री पहलवान ने भाजपा कार्यालय पर कुछ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर श्री पहलवान ने कहा कि उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं युवा नेताओं से विनम्र आग्रह किया है कि उनका या परिवार में किसी का जन्मदिन आदि हो तो ऐसे में गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करके आयोजनों को पूर्ण किया जाए। आज भाजपा कार्यालय पर युवा नेता आदर्श गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया है।

इस मौके पर श्री गुप्ता के विशेष सहयोग से कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। श्री पहलवान कहा कि मोदी और योगी की नीतियों के चलते कोरोना काल में हम अन्य देशों की तुलना में बेहद अच्छी स्थिति में है। अब क्योंकि अनलॉक की स्थिति है। ऐसे में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं औद्योगिक इकाइयां लगभग खुल चुकी हैं। स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है परंतु अभी भी हम लोगों को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।