Ghaziabad : गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो पर लगाया चेहरा, गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद :- गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो पर उसका चेहरा लगाने का मामला प्रकाश में आया है।मोबाइल पर फेसबुक आईडी चलाने वाली छात्रा को जब इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी छात्रा द्वारा तत्काल परिजनों को दी गई। इस पर परिजन छात्रा को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती एमबीए कर रही है। वह बीबीए में गोल्ड मेडलिस्ट है और उसे मेरठ यूनिवर्सिटी में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। छात्रा अपने मोबाइल पर फेसबुक चलाती है। छात्रा को मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसकी किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है और एक अश्लील फोटो पर उसका चेहरा लगा रखा है। यह देखने के बाद छात्रा के पैरों तले से जमीन खिसक गई। छात्रा ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मामले में छात्रा के पड़ोसी कार्तिक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मूलरूप से वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और यहां किराए पर रहता है। उधर यह सब होने से छात्रा और उसके परिजन सकते में हैं।

एसपी सिटी कहिन

तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के मामले में एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर अपराधियों की पकड़ धकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। सफलता मिली है। साइबर अपराधियों पर जल्द लगाम कसी जाएगी।