गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में तैनात डेढ़ दर्जन गार्डों का सिक्योरिटी एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा कई महीने से वेतन न देने से त्रस्त गार्ड शनिवार को सोसायटी के गेट पर अनशन पर बैठ गए। इस पर सिक्योरिटी एजेंसी के पदाधिकारियों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने गार्डों को अनशन से उठाने का प्रयास किया तो हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस का कहना है कि गार्डों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गार्डों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका वेतन नहीं मिलता है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
मानसरोवर पार्क लाल कुआं पर रहने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज नरेंद्र कुमार भाटी ने बताया कि उनकी सिक्योरिटी एजेंसी का नाम कमांडो सिक्योरिटी सर्विसेस है। जिसकी डायरेक्टर समिता अग्रवाल, अकाउंटेंट दिनकर गिरि, मेंटेनेंस इंचार्ज सुरेश रावत, प्रोजेक्ट इंचार्ज श्याम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय शर्मा है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में स्थित देविका स्कायपर सोसाइटी में उनके अंडर में करीब डेढ़ दर्जन गार्ड तैनात हैं। जिनका कंपनी ने कई महीनों से वेतन नहीं दिया है, जो करीब साढ़े 11 लाख रुपए बैठता है। वेतन मांगने पर कहा जाता है कि गार्डों को हटा लो।
उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने से उनके और उनके साथी गार्डों के आगे रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत संबंधित पुलिस के अलावा एसएसपी और सिटी मजिस्ट्रेट से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में की गई घोषणा के बाद आज वह सोसायटी के गेट पर अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनका वेतन नहीं मिल जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।