Ghaziabad : टैक्सी चालक के हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश, चार हत्यारे पुलिस ने किये गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद/मसूरी :- कुसलिया के जंगल मे मिले ओला कैब चालक के शव का खुलासा कर दिया। 4 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

गौरतलब है कि 31 अगस्त को अकबरपुर बहरामपुर, थाना विजयनगर गाजियाबाद निवासी शिवम की कार ग्राम इंदरगढ़ी से बरामद हुई थी। जबकि कुसलिया के जंगल से अगले दिन उसका शव बरामद बरामद हुआ था।

मृतक के मामा बिजेंदर ने अपने भांजे शिवम के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शिवम की ओला टैक्सी ग्राम इंदरगढ़ी से बरामद हो गई थी। जबकि शिवम का शव ग्राम कुसलिया स्थित खेत से बरामद हुआ था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मधुबन बापूधाम निवासी रूपेश तोमर व संजय तोमर तथा सदरपुर निवासी अंकुर चौधरी और सनी चौधरी को गिरफ्तार जेल भेजा है। पुलिस टीम द्वारा आइडियल कॉलेज के नजदीक से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि थाना मुरादनगर के क्षेत्र अंतर्गत डिज्नीलैंड के सड़क के किनारे शिवम अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर खड़ा था। आरोपितों ने 23 सौ रूपये में बिजनौर गंगा घाट जाकर वापस आने के लिए ओला कैब गाड़ी बुक कर ली। वापसी में गोविंदपुरम छोड़ने की बात कही गई। कैब चालक ओएफएम फैक्ट्री के रास्ते से होता हुआ गोविंदपुरम मुड़ गया। रास्ते में शिवम ने अपनी गाड़ी का किराया मांगा तो आरोपियों ने उसके साथ लड़ना झगड़ना शुरू कर दिया।

आरोपियों का कहना है कि उनके पास पैसे पूरे नहीं थे। इसलिए उन्होंने घर जाकर पैसे देने की बात कही थी। परंतु कैब चालक नहीं माना। तो आरोपियों ने उसका गला घोट कर हत्या कर दी थी। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।