#Ghaziabad: रिटायर्ड सेना नायक की घर के बाहर से स्कॉर्पियो चोरी

Share

गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र से चोर रिटायर्ड सेना नायक की घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी कर ले गए। स्कॉर्पियो में ही गाड़ी से संबंधित सभी ओरिजिनल दस्तावेज थे। सुबह होने पर स्कॉर्पियो के चोरी होने का पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

विजयनगर क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोर कभी मकानों में चोरी कर रहे हैं तो कभी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले सुनील कुमार तिवारी भारतीय सेना से नायक के पद से रिटायर्ड है। वर्तमान में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में कार्यरत हैं। वह कर्मचारी साथियों के साथ सेक्टर 9 विजय नगर में किराए पर रहते हैं। सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी स्कॉर्पियो कार घर के निकट खड़ी थी। जिसे चोर चुरा ले गए। गाड़ी में ही गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज थे।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।