Ghaziabad : देश में दबाई जा रही है अल्पसंख्यकों की आवाज -निजाम मलिक

Share

गाजियाबाद :- प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के आह्वान पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी गाज़ियाबाद ने 22 जुलाई से लगातार डॉ कफिल खान की रिहाई के लिए अभियान चलाया हुआ है जोकि 12 अगस्त तक चलेगा।

इसी संबंध में आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष निजाम मलिक ने कहा कि गत 22 जुलाई से डॉ कफिल खान को गलत तरह से जेल में रखे जाने के विरोध में प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम खान की टीम द्वारा बड़ी साफलता के साथ चलाया जा रहा है। जिसके लिए नसीम खान की टीम को बहुत बहुत बधाई।

मोदी और योगी जब से सत्ता में आये है तब से लेकर आज तक दोनों सरकार अल्पसंख्यक समाज की आवाज को दबाने की कोशिश में लगी हुई है। जिसके तहत अल्पसंखयक समाज के लोगो पर गलत फ़र्ज़ी मुकदमे लगाकर गिरफ्तारियां की जा रही है। जिसका बड़ा उदाहरण डॉ कफिल खान है। देखने मे आया है डॉ कफिल खान का कोई भी आपराधिक इतिहास नही है बल्कि कफिल खान हज़ारो मेडिकल कैम्प लगाकर लोगो की सेवा कर चुके है। उसके बाद योगी की तानाशाह सरकार के द्वारा उन पर देश द्रोह जैसी संगीन धारा लगाया जाना असंवैधानिक है। जसका अल्पसंखयक कांग्रेस विरोध करती है और करती रहेगी।

वही इस मौके पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि आज के कोरोना काल मे डॉक्टर को भगवान के रूप में देखा जा रहा है। लोग डॉक्टर को देखते ही हाथ जोड़ने लगते है और योगी की सरकार ने डॉ को बिना गुनाह के जेल में डाला हुआ है जोकि सही नही है सतीश शर्मा ने कहा कि हमे अपनी नेता प्रियंका गांधी जी पर गर्व है कि उन्होंने डॉ कफिल खान के समर्थन में योगी को पत्र लिख कर आपत्ति जताई है।

जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार के शोषण के विरुद्ध गाज़ियाबाद कांग्रेस सामूहिक होकर आवाज उठाती रहेगी। बिना डरे बिना रुके योगी की हिटलर सरकार के दमनकारी निर्णयों के विरोध जारी रहेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता,त्रिलोक सिंह ,पूर्व जिला महिला अध्यक्ष पूजा चड्ढा मोहम्मद हनीफ चीनी,सलीम सैफी,रफीक कुरैसी,सविता गौतम,पूर्व पार्षद प्रत्यासी ममता त्यागी,रजापुर ब्लाक अध्यक्ष हुमायूँ बेग मिर्ज़ा,जिला उपाध्यक्ष अहसान अली,जिला उपाध्यक्ष रोहन वाशिंगटन,सलमान अब्बासी,युवा नेता नज़र मोहम्मद,जिला कॉर्डिनेटर वसीम कुरैशी, पूर्व मंत्री सतिश शर्मा,जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव,जीशान अहमद, रजनीकांत राजू ,अमोल वशिष्ठ मुख्य रूप से शामिल रहे।