गाजियाबाद। भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण देश की प्रेरणास्थली का पुनःनिर्माण है और राममंदिर देशवासियों के लिए गौरव का प्रतीक है। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जनता से अपील की है कि 5 अगस्त को सभी घरों में घी के दीपक जलाएं। अखंड रामायण पाठ करें ताकि दुनिया को दिखाई दे कि श्रीराम मंदिर निर्माण जिसका सपना हर भारतवासी ने वर्षों से देखा है आज देश की उस प्रेरणास्थली का पुनः निर्माण प्रारंभ हो रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद महानगर संगठन पूरे गाजियाबाद में एक लाख दीपक जला कर इस उत्सव को बनाएगा l इसके लिए विभिन्न विभिन्न स्थानों पर दीपों का निशुल्क वितरण भी किया गया है l शालीमार गार्डन पसोंडा चाणक्य चौक विजयनगर आदि स्थानों पर जन सामान्य को दीपों का निशुल्क वितरण किया गया है तथा भाजपा के प्रत्येक मंडल में इक्यावन सौ दीप को जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है l

दीप विक्रम व्यवस्था में महामंत्री पप्पू पहलवान दीपक राघव तथा मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे l
