#Ghaziabad: 5 अगस्त को हर घर मे 5 दीये अवश्य जलाएं-अजय गर्ग

Share

गाजियाबाद। कल श्री राम मंदिर के शिलान्यास का ऐतिहासिक पल गाजियाबाद वासियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत भाजपा जिला मंत्री अजय गर्ग ने सभी से आह्वान किया है कि 5 अगस्त को ऐतिहासिक पल है। ऐसे में उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रत्येक घर में पांच दीपक अवश्य जलाएं।

इस संबंध में श्री गर्ग ने कहा कि हम सब ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने जा रहे हैं। जिस का महत्व ऐतिहासिक रूप से है जबकि इससे बढ़कर बात यह है कि श्री राम मंदिर का सपना हर देशवासी का अपना सपना था, जो अब साकार हो रहा है। आज हर कोई खुश है। प्रत्येक धर्म जाति के लोग अपने अपने तरीके से अपना हर्ष प्रकट कर रहे हैं।

वाराणसी में मुस्लिम समुदाय की एक छात्रा ने अपने हाथ पर जय श्रीराम का टैटू लगाया है तो बाबरी मस्जिद के पैरोकार भी इस ऐतिहासिक स्थल के गवाह बनने शिलान्यास महोत्सव में मौजूद रहेंगे। भगवान श्री राम ने मानवता का संदेश दिया है। जहां प्रेम,अहिंसा और त्याग का रास्ता दिखाया है। ऐसे में हम सभी को मिलकर इस अद्भुत क्षण को जी भर के जीना चाहिए। हर घर में पांच पांच दीपक रौशन करना चाहिए ताकि ऐसा लगे कि आज दीपावली है और प्रभु श्री राम सब को आशीर्वाद देने स्वयं पधारे हैं।

गौरतलब है कि भाजपा जिला संगठन इस अवसर पर लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, फारूक नगर सहित पूरे देहात क्षेत्र में दीप वितरण कार्यक्रम चला रहा है। जहां घर-घर दीप प्रज्वलित किए जाने का आह्वान किया जा रहा है।