Ghaziabad : विजयनगर कोतवाल पर गिरि विक्रम जोशी हत्याकांड की गाज

Share

बढ़ते अपराधों को लेकर सिहानी गेट कोतवाल भी हटाए गए

गाजियाबाद :- पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में आखिरकार कोतवाल राजीव कुमार पर गाज गिर ही गई। जांच में लापरवाही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट को नया कोतवाल बनाया गया है। इसके साथ ही विक्रम जोशी हत्याकांड की जांच विजयनगर पुलिस से लेकर कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है। उधर सिहानी गेट कोतवाल दलीप कुमार बिष्ट को भी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर लाइन का रास्ता दिखाया गया है। उनके स्थान पर गैर जनपद से आए कृष्ण गोपाल शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि बाईपास पर स्थित रोज वैली स्कूल के निकट रहने वाले पत्रकार विक्रम जोशी की बहन माता कॉलोनी में रहती हैं। उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई थी। जिसकी शिकायत विक्रम जोशी की बहन ने पुलिस से की थी।विक्रम जोशी भांजी के साथ की गई छेड़छाड़ की पैरवी कर रहे थे।मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने 20 जुलाई को उस समय विक्रम जोशी के साथ मारपीट करते हुए सिर में गोली मार दी थी जब वह भांजी के जन्मदिन से दोनों बेटियों के साथ घर लौट रहे थे।

गंभीर रूप से घायल विक्रम जोशी को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 22 जुलाई को उनकी मौत हो गई थी।मामले की रिपोर्ट विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रवि और गोली मारने वाले छोटू समेत 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक बदमाश आकाश बिहारी फरार है। पुलिस उस पर इनाम की तैयारी कर रही है।

मामले में जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने लापरवाही बरतने वाले प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया था, वही मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंपी थी। जिसमें पाया गया कि विजय नगर कोतवाल की मामले में लापरवाही रही है। अगर वह शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते तो विक्रम जोशी की हत्या नहीं होती। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कप्तान ने कोतवाल राजीव कुमार को निलंबित कर दिया है।