Ghaziabad : विक्रम त्यागी के मामले में जनरल ने लिखा योगी को पत्र

Share

गाजियाबाद :- बिल्डर विक्रम त्यागी की गुमशुदगी के मामले में केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण जनरल वीके सिंह ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि पुलिस विक्रम त्यागी के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और अत्याधिक तेजी से कार्यवाही करते हुए मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें।

बिल्डर विक्रम त्यागी की गुमशुदगी को लेकर राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे धरने में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया । गौरतलब है कि धरने पर समर्थन करने पहुंचे लोगों में महानगर के महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम,गोपाल कृष्ण अग्रवाल, चमन चौहान, दीपक राघव एवम अमित भारद्वाज शामिल थे।