गाजियाबाद । लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का चर्चाओं में रहना एक आम बात बन गई है। इसी के तहत अब भाजपा विधायक ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सोलत पाशा के डासना आवास पर पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि देश में कोरोना जैसी कोई महामारी नहीं है। यह सिर्फ एक फर्जी मामला है। ऐसी कोई मौतें कोरोनावायरस से नहीं हुई। कई सरकारी विभाग आम मौतों को भी कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जोड़कर उन्हें कोरोना वायरस का नाम दे रहा है। गौरतलब है कि लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का चर्चाओं में एवं मीडिया में छाने का नए-नए स्टंट कर शगल बन गया है।
डासना में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सोलत पाशा के आवास पर पहुंचे भाजपा विधायक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कोरोनावायरस कोई भी बीमारी या महामारी देश में नहीं है। यह सिर्फ एक स्वास्थ विभाग का स्टंट है। क्योंकि आमतौर पर हो रही मौतों को भी वह कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी बताकर लोगों में पैनिक पैदा कर रहे हैं। जबकि आमतौर पर गाजियाबाद जनपद में कोरोना से अब तक कोई मौतें नहीं हुई।