गाजियाबाद : सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर पार्षद को दी बधाई

Share

गाजियाबाद :- लॉक डाउन के बाद नगर निगम ने क्षेत्र में सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत संजय नगर सेक्टर 23 क्षेत्र के एम ब्लॉक में सड़क का पुनर्निर्माण किया गया। जिसके चलते क्षेत्र वासियों ने स्थानीय पार्षद एवं मेयर सहित नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र राय ने कहा कि बहुत दिनों से एम ब्लॉक की यह सड़क खराब थी। जहां काफी गड्ढे भी हो गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा था। लॉकडाउन खुलते ही क्षेत्रीय पार्षद मनोज कुमार के विशेष प्रयासों से सड़क निर्माण किया गया है। जिसके लिए सभी क्षेत्रवासी पार्षद और उनकी टीम के आभारी हैं। वही इस मौके पर पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि उनका सदैव भी प्रयास रहा है कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य में विशेष रूप से पीने का पानी, सफाई एवं सड़कों की मरम्मत पूरी तरह से चाक-चौबंद होनी चाहिए। क्षेत्रवासियों ने हमेशा ही सहयोग करते हैं और उनका प्रयास रहता हैं कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द किया जाए।

गौरतलब है कि इस मौके पर जयपाल चौधरी पप्पू लाला पार्षद मनोज कुमार वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र राय सहित कई लोग मौजूद रहे।