Ghaziabad: ट्रॉनिका सिटी में हुआ जमकर पथराव

Share

गाजियाबाद :- ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव मे हुआ मामला दो समुदायों के बीच जमकर हुआ पथराव, इस पथराव से दोनो पंक्षो से 3-3 लोग घायल हो गए । यह सब घटना गली में तेज बाइक चलने को लेकर हुई । सुचना पर पहुंची पुलिस ने आकर मामला अपने कंट्रोल में लिया। घायलो को मेडिकल के लिए भेजा गया । फिलहाल शांति कायम है।