डॉक्टरों के साथ बुरा बर्ताव करने वालों पर फूटा अजय देवगन का गुस्सा

Share

नई दिल्ली :- देश में कोरोना वायरस संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है, ऐसे में देश के डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किये बगैर निस्वार्थ भाव से दिन रात कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इन डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन का गुस्सा ऐसे लोगों पर जमकर फूटा है। अजय देवगन ने ट्वीट किया-‘घृणित और गुस्सा महसूस कर रहा हूं, ऐसी रिपोर्ट पढ़कर जिसमें पढ़े-लिखे लोग आधारहीन अनुमानों पर अपने पड़ोस में रहने वाले डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं, ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बड़े अपराधी  हैं!’

अजय देवगन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अजय देवगन के इस ट्वीट पर निर्देशक रोहित शेट्टी ने कमेंट करते हुए अपनी सहमति जताई है। रोहित ने लिखा-‘अजय तुम सही हो।’ इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड के कई सितारे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं तो कुछ उनकी मदद के लिए भी आगे आये हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपने पड़ोस में रहने वाले डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहे हैं। इस तरह की घटना वाकई शर्मसार करने वाली है।देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 पार हो चुकी हैं, जबकि लगभग 289  लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 700 से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।