गाजियाबाद : DM, SSP के निर्देश- लॉकडाउन का सख्ती से हो पालन, 15 मई तक स्कूल होंगे बंद

Share

गाजियाबाद :- कोरोना वायरस से जंग जीतने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन-पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पुख्ता करना शुरू कर दिया है। जिला गाजियाबाद को बी श्रेणी में रखा गया हैं। जिले में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीज है। वहीं,शनिवार की देर रात लोनी इलाके की रामपार्क कॉलोनी में रहने वाले युवक की कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई थी। इसलिए जिले को बी श्रेणी में रखा गया हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक लागू होने को दृष्टिगत रखते हुए सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कोर टीम के साथ बैठक करने के बाद 30 अपै्रल तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 तक होने के चलते बी वर्ग में शामिल किया गया हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जिले को बी वर्ग में रखा गया है। इसलिए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ पालन कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं, हॉट स्पॉट जिले के 13 सील इलाकों पर आज रात यानि कि सोमवार को कुछ निर्णय लिया जाएगा। इनमें किसी भी प्रकार का मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा। सील किए गए इन 13 इलाकों में राशन,फल,सब्जी,दवाई आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। 52 मॉल,सेंटर,मेडिकल स्टोर से लेकर होम डिलीवरी के लिए नंबर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिले में 30 अपै्रल तक धारा-144 लागू रहेगी। इस अवधि में कहीं पर भी 5 से अधिक लोग एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। 31 मई तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी लागू रहेगी। वहीं,जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोविड-19 वायरस से जंग के लिए टीम भी तैयार हैं। टीम का गठन करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें एसएसपी कलानिधि नैथानी पर जहां लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने,कानून व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं,जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को श्रमिकों,गरीबों को समय पर भरण पोषण भत्ते का समय वितरण और फैक्ट्री,निर्माण इकाई समेत अन्य जगह कार्य करने वाले श्रमिकों को पूर्ण वेतन दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं,मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को प्रदेश सरकार से महत्वपूर्ण मुद्दे पर समन्वय बनाने, शिक्षा से जुड़े सभी विभाग,सेवायोजन विभाग के माध्यम से छात्रों व काम करने वाले लोगों को जागरूक करना है। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल,स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराना होगा। सीएमओ डा.एनके गुप्ता को कोरोना वायरस से संभावित एवं संक्रमित लोगों का प्रभावी इलाज,देखभाल, आइसोलेशन वार्ड,दवाई,मास्क,होम कोरेंटाइन व अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराना है। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को आवश्यक सामग्री,वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों से समन्वय कर दूसरे जनपदों से परिवहन में आने वाले समस्याओं का निराकरण करना और होम डिलीवरी के जरिए खानपान सामग्री आपूर्ति कराने कराना होगा।

जिले के स्कूल-कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज 15 मई तक बंद

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में 30 अपै्रल तक लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा के तहत जिले के 15 मई तक स्कूल,कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिले की सीमाएं जहां सील रहेंगी। वहीं सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वाहन नहीं चलेंगे,सिर्फ आवश्यक सामान की आपूर्ति हो सकेगी। क्वॉरंटीन किए गए इलाकों में इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।प्राइवेट अस्पताल और चिकित्सीय संस्थाएं खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा।होटल,धर्मशाला,मॉल, सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स,जिम,रेस्टोरेंट,बार,शराब की दुकानें,धार्मिक संस्थान,निर्माण,औद्योगिक उत्पादन,खनन आदि प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा। अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक रहेगी।

सील इलाकों में जारी दूध-फल,सब्जी-घरेलू सामान की आपूर्ति

जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित सील किए गए 13 इलाकों में दूध-फल,सब्जी और घरेलू सामान की आपूर्ति जारी है। करीब 5 हजार लीटर दूध,फल-सब्जी समेत घरेलू सामान की सप्लाई सील किए गए इलाकों में सप्लाई की गई। जिले के 13 मुख्य प्वाइंट सील किए जाने के बाद 101 वेंडरों के जरिए सामान की सप्लाई जारी हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मुताबिक 101 वेंडरों के साथ अनुबंध किया गया है। वहीं,इन इलाकों के लिए मेडिकल स्टोर से लेकर ईजी डे और मॉल के नंबर समेत 52स्टोर, मेडिकल स्टोर,मॉल आदि के नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन करते हुए इन नंबरों पर कॉल अब दूध,फल,सब्जी, दवाई आदि सामान मंगा सकते हैं। एडीएम सिटी शैलेंद्र्र कुमार सिंह ने जहां क्षेत्रों का जायजा लेते हुए सील का पूरी तरह से पालन करने के लिए मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश दिए। वहीं,सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने सील स्कार्डी ग्रीन गोल्फ लिंक सील होने के चलते कई इलाकों में दूध,सब्जी,फल आदि की सप्लाई कराई। होम डिलीवरी के लिए जारी किए नंबरों से अब कोई भी व्यक्ति सामान मंगा सकते हैं। होम डिलीवरी के लिए संपर्क कर सकते हैं।