बिल्डर की मनमानी के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Share

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की औरा कायमेरा सोसायटी के रेजीडेंट ने शौर्या शुभम इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल जैन, अंकुर जैन व पैन्सी कन्स.प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वरूण शर्मा व प्रवीण चंद शर्मा पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत की है।

रेजीडेंट का आरोप है कि अनुबंध के दस साल बाद भी मूलभूत सुविधाएं सोसायटी में उपलब्ध नहीं है। हर माह बिल्डर द्वारा लगाया गए प्रीपैड मीटर का बिल देते हैं लेकिन इसके बदले कभी बिजली या मेन्टीनेंस का बिल नहीं मिलता। बिल्डर आए दिन अपने आप बिजली का रेट बढ़ा देते हैं। बिल न मिलने की वजह से बिजली खपत की जानकारी भी नहीं मिल पाती। इसकी वजह से जीएसटी क्लेम तक नहीं कर पाते। हाल ही में फिर से बिल्डर ने बिजली के रेट बढ़ा दिए हैं। जब ऑर्डर की कॉपी मांगी तो देने से इंकार कर दिया। रेजीडेंट ने डीएम से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रवीन कुमार, दिग्विजय यादव, रमेश शर्मा, विकास शर्मा, अनिल श्रीवास्तव आदि दर्जनों रेजीडेंट मौजूद रहे।