सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव ने की पदयात्रा, राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी रहे मौजूद

Share

गाजियाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के विरोध में नगरवासियों को जागरूक करने के लिए आज वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव के नेतृत्व में मोदी कांटिनेंटल होटल से गुलमोहर तक पद यात्रा निकाली गई जिसमें राज्यमंत्री अतुल गर्ग सहित मण्डल के पदाधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग ना करने का निवेदन करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को हमें रोकना होगा इसलिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक को ना करनी होगी।

अतुल गर्ग ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में बताते हुए कहा प्लास्टिक कई माइक्रॉन से बनता है। लेकिन 40 माइक्रोमीटर (माइक्रॉन) या उससे कम स्तर के प्लास्टिक को सिंगल यूज प्लास्टिक कहते हैं। प्लास्टिक से बने ऐसे उत्पाद एक ही बार उपयोग में लाए जा सकते हैं औऱ इनको रिसाइकिल भी नहीं किया जा सकता। ये पर्यावरण में ही मौजूद रहते हैं इनको किसी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है। ये पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है इस लिये हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना होगा।

वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव ने कहा कि हमें रोजमर्रा जीवन मे आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे कि सब्जी की पतली वाली पन्नी, ठेली पर मिलने वाले प्लास्टिक चाय के कप, पानी की बोतल जो आप बाजार से खरीदते हैं, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, कोल्ड ड्रिंक की स्ट्रा, ऑनलाइन शॉपिंग की वो पॉलिथीन जिसमें सामान पैक होकर आता है, सड़क पर चाट पकोड़ी वाली प्लास्टिक की प्लेट, जन्मदिन पर केक के साथ मिलने वाला चाकू, प्लास्टिक की चम्मच और काटे, डिस्पोजेबल आइटम्स,थर्मोकोल आदि से हम सभी को दूर रहना चाहिए साथ ही इन के अल्टरनेट वस्तुओ का उपयोग को बढावा देना चाहिए।

Ward 39 councilor Himanshu Love undertook a padyatra in protest against single use plastic, Minister of State Atul Garg was also present

इस अवसर पर राजेन्द्र मित्तल, पार्षद राजकुमार नागर, अभिषेक चौधरी, संदीप प्रसाद, संजीव गुप्ता, तेन सिंह, नीरज गोयल, महावीर नागर, दयानंद बंसल, योगेश कसाना, रेनू चंदेला, रश्मि चौधरी, हातम सिंह नागर, भरत सिंह कोरी, राकेश दिवाकर, श्यामवीर चौधरी, अनिल मिश्रा, सुभाष शर्मा, मोहनपाल सिंह, रवि गर्ग, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।