ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ता

Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रैवल एजेंसी की यात्री बस से संदिग्ध बैग फेंके जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। किसी यात्री ने सार्वजनिक जगह पर इस तरह संदिग्ध स्थिति में पड़े लावारिस बैग को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। वहां पहुंचते ही उन्होंने पूरी सतर्कता के साथ बैग का निरीक्षण शुरू किया। 

वहीं नॉलेज पार्क थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसी यात्री ने लावारिस बैग मिलने पर जागरूकता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो बैग में केवल कपड़े ही निकले।