गाजियाबाद। सपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जनपद में चल रही सपा नेताओ और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों के बारे में पार्टी अध्यक्ष को जानकारी दी। उन्हें बताया कि किस तरह से बीस रुपये किलो प्याज बेचने पर सपा नेताओं पर मुकद्मे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
सपा नेताओं से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार तानाशाही पर उतर आई है जहां भी सपा कार्यकर्ता तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उनका दमन करने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर जीतू शर्मा, मोहित कौशिक, मोहम्मद चांद कौसर, चेतन यादव, परविन्दर चौधरी, मुकेश कुमार आदि सपा के युवा नेता मौजूद रहे।