गाजियाबाद। वार्ड 69 लोहिया नगर बी ब्लॉक में महापौर जी ने नारियल फोड़ कर सड़क के कार्य का उदघाटन किया। लोहिया नगर में सर्विस रोड की बुरी स्थिति को देखते हुए पूर्व पार्षद एवं क्षेत्रीय मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश पवन गोयल एवं निवासियों ने सड़क की हालत के विषय मे महापौर को अवगत कराया, जिसको लेकर महापौर ने तत्काल प्रभाव से कार्य को टेंडर में लगवाकर आज उद्घाटन कर कार्य शुरू कराया।
निर्माणाधीन सड़क की लंबाई लगभग 140 मी. एवं लागत लगभग 6.5 लाख है। जिसके लिए पवन गोयल जी एवं निवासियों ने महापौर जी का माला देकर स्वागत किया। इस दौरान पवन गोयल जी , सरदार सिंह भाटी,काली चरण, योगेश चौधरी,मुकेश जी, एव अन्य लोग शामिल रहे।