कुरुक्षेत्र। हल्का थानेसर से भाजपा के प्रत्याशी सुभाष सुधा के चुनाव प्रचार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने तूफानी दौरा किया। अतुल गर्ग ने हल्का थानेसर विधानसभा के गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर अतुल गर्ग ने मोदी जी की आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लोगों को समझाया। मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जो नहरें और माइनर पिछले 25 वर्षों से सूखी थी उसमें मुख्यमंत्री जी ने पानी पहुंचाने का काम किया है। भाजपा अंत्योदय मन्त्र पर कार्य कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह बड़ा हो या छोटा किसी किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं रखा जाता। प्रत्येक व्यक्तियों को देखते हुए योजनाओ पर काम चल रहा है।
अतुल गर्ग ने केंद्र सरकार की योजनाओं को भी विस्तार से सब के समक्ष रखा। इस अवसर पर सरपंच ओमप्रकाश, रविन्द्र सागवान, जी एस गिल, राजेन्द्र मित्तल सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।