गाज़ियाबाद । आज आशा शर्मा द्वारा पार्षद बिजेन्द्र चौहान के वार्ड 45 के करहेड़ा गाँव में छट घाट का उदघाटन किया गया।
बता दें कि करहैड़ा गाँव मे हर वर्ष छट के पर्व पर लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते है जिसको लेकर पार्षद बिजेन्द्र चौहान जी एव पार्षद विभा देवी जी ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए मिलकर यह कार्य करने के लिए महापौर जी को कहा था । उसी बाबत महापौर जी ने संतुति देकर आज कार्य शुरू करा दिया। उनके इस कदम के बाद आने वाले पर्व छट पर श्रद्धालुओं को एक भव्य घाट मिलना सुनिश्चित हो पायेगा।
गौरतलब है कि उक्त कार्य की लागत लगभग 18 लाख है, घाट में 3 पाउंड बनेंगें, सौन्दर्यकरण होगा एव अन्य कार्य होंगे। कायर्क्रम के दौरान पार्षद बिजेन्द्र चौहान,पार्षद विभा देवी, पार्षदपति सुजीत गिरी,जोनल ऑफिसर शिव कुमार, चमन सिंह,राम बाबू सिंह,विनोद चौहान, ओम प्रकाश चौहान,प्रमोद नारायण चौहान,बीर सिंह चौहान, रविन्द्र चौहान, कमल पाल पूर्व पार्षद,एवं अन्य लोग शामिल रहे।