रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, लगातार दूसरे महीने बढ़े दाम

Share

नई दिल्ली। इस बार दिवाली से पहले ही एलपीजी के राकेट ने आसमान छू लिया है। जी हाँ! एक अक्तूबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार दूसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा होने के साथ ही गरीबों को अपने घर में चूल्हा जलाने की चिंता सताने लगी है। सोमवार को रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव (नॉन सब्सिडाइज रेट) में 12 रुपए का इजाफा हुआ है। बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर देश के प्रमुख महानगरों में करीब 15 रुपये महंगा हुआ है। 

अब तक के आंकड़े

आपको बता दें कि अगस्त माह में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 62.50 रुपये कम की गई थी। उपभोक्ताओं को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लेने के लिए 574.50 रुपये चुकाने पड़ते थे। वहीं जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे। 

गैस सिलेंडर की नई कीमतें

आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 605 रुपए चुकाने होंगे। कोलकाता में इसका दाम 630 रुपए है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 574.50 और 620 रुपए है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1085 रुपए हो गई है। कोलकाता में 1139.50 रुपए, मुंबई में 1032.50 रुपए और चेन्नई में इसका दाम 1199 रुपए है।