भव्य राम बारात की झांकी से ‘राममय’ हुआ नगर

Share

गाजियाबाद। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा नगर में भव्य राम बारात निकाली गयी। सोमवार ठाकुरद्वारा मन्दिर से चारों भाई घोड़े पर सवार होकर सीता जी को पालकी में बैठकर नगर और बाजार में से होते हुए घण्टा घर रामलीला मैदान पहुंचे जहाँ लीला मंच पर नगर महोत्सव एवं बधाई गीत गाये गये।

कमेटी द्वारा निकाली गयी विदाई के भावुक माहौल को देख कर मौके पर उपस्थित सभी भक्तों की आंखे नम हो गयीं। माता सीता का अपने माता-पिता, सगे-संबधी, भाई-बंधु से बिछड़ने की प्रस्तुति देख सभी भाव-विभोर हो गए। जहां पुरूषों की आंखों में भी आंसू आ गए वहीँ महिलाएं विलाप करने लगीं।

रास्ते में नगरवासियों ने राम परिवार का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। चारों ओर भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। रामलीला करने के लिए दिल्ली से इंडो आर्ट फाउंडेशन के संगीतकारो ने सीता विदाई पर विस्तार पूर्वक पाठ किया एवम श्रोताओं से श्रीराम के आदर्शो को जीवन में उतारने पर जोर दिया साथ ही माता सीता के अयोध्या पहुचने पर बधाई गीत गाये गए।

सीता विदाई में मुख्य रूप से अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरो, महामंत्री मनोज गोयल, शिव ओम बंसल, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, सुनील गुप्ता, दिनेश गोयल, पप्पू शुक्ला, जय वीर शर्म, अलोक गर्ग, राजेंद्र मित्तल मेदी वाले, सीता विदाई मंत्री मनीष सैनी मस्तु, प्रेम चंद गुप्ता, नंद किशोर शर्मा, महेश चंद गर्ग, सुंदर लाल, सुनील चौधरी, सुभाष बजरंगी, वीरेंद्र कुमार कंडेरे आदि का विशेष सहयोग रहा।