अजय वर्मा जैसे मेहनती दरोगा है विभाग की धरोहर : एडीजी

Share

गाजियाबाद। बहुत कम ऐसे अधिकारी होते हैं जो अपने मातहत अफसरों की सराहना करते हैं, लेकिन एडीजी एवं गाजियाबाद जिले के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईपीएस वीके सिंह का अपना
एक अलग अंदाज है। वो जहां सत मिजाज के हैं वहीं पुलिस विभाग को अपने परिवार की तरह
मानते हैं। छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी तक पर उनका स्नेह रहता है। कल उनका ये अंदाज गाजियाबाद में निरीक्षण के दौरान भी दिखाई दिया।

थाना कविनगर या अन्य जगहों पर वो निरीक्षण करने गए थे वहां कर्मचारियों के साथ सख्ती के साथ विनम्र व्यवहार भी रहा। कविनगर थाने आए तो यहां पर वो सभी से मिले। इसी बीच उनकी नजर सेक्टर-23 चौकी प्रभारी अजय वर्मा पर पड़ी।

अजय वर्मा एडीजी वीके सिंह के अंडर में कही तैनात रह चुके हैं, लेकिन आज भी वह अजय वर्मा
को नहीं -भूले और उन्होंने उनकी पीठ थपथपाते हुए उनको शाबाशी दी और सभी को बताया कि जो उनको गैलेन्ट्री मेडल मिला है वो अजय वर्मा के सराहनीय कार्यों के कारण मिला है मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

एक एडीजी के मुंह से किसी के लिए ये तारीफ वास्तव में एक अच्छा संदेश है। यहां ये भी उल्लेख्नीय कि अजय वर्मा एक मेहनती और व्यवहारिक हैं और अपराध पर भी अच्छा कन्ट्रोल है। सेक्टर 23 चौकी का क्षेत्र एक थाने के बराबर है और यहां पर कोई बड़ी घटना नहीं होने का भी श्रेय अजय वर्मा की वर्किंग को जाता है।