गाजियाबाद। थाना विजय नगर पुलिस ने बीती रात एक हुई एक हत्या के मामले में हत्यारोपी को देश कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर जब बदमाश को घेराबंदी कर पुलिस ने प्रयास किया। तब बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को दबोच लिया। इस फायरिंग के दौरान बदमाश के पांव में गोली लगी है पुलिस कप्तान ने हत्यारोपी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि बिट्टू नामक युवक की हत्या के आरोप में मोहम्मद वकील नामक बदमाश की तलाश थी जिसको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।