36 घंटे में जनपद में तीसरी हत्या से मची सनसनी

Share

गाजियाबाद। बीती रात थाना विजय नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जबकि घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दादी दे रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन इस हत्या का आरोप गांजा तस्कर वकील पर लगा रहे है। वहीं हत्या के बाद से बिट्टू के परिवार का रो रो कर हाल बुरा है ।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।