PayTm KYC के बहाने पहले हैक किया फोन और फिर …

Share

नोएडा। पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठगों ने एक कंपनी के अधिकारी के खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए हैं। इसके लिए ठगों ने उनका मोबाइल एक ऐप डाउनलोड कराकर हैक कर लिया। इससे पूर्व पेटीएम से लिंक उनके कार्ड का सीवीवी नंबर जानने के लिए उनसे 1 रुपया ट्रांसफर करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल गाजियाबाद के लोनी निवासी संदीप कुमार सेक्टर-62 की एक कंपनी में अधिकारी हैं। बीती 1 अक्टूबर को वह अपने ऑफिस में थे। उसी दौरान उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करवाने के लिए कहा। उसने बताया कि इसके लिए उन्हें एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद कॉल करने वाले ने उन्हें 1 रुपया अपने बैंक अकाउंट से पेटीएम खाते में ट्रांसफर करने को कहा। 1 रुपया ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद उनके खाते से चार बार में 46 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने सेक्टर-58 पुलिस को मामले की शिकायत दी है।