डेबिट कार्ड जेब में, पैसे हुए खाते से पार

Share

नोएडा। साइबर क्राइम्स में एक नया केस निकलकर आया है। ताज़ा मामले में पीड़ित के खाते से उस वक़्त पैसे निकल गए जिस वक़्त उसका डेबिट कार्ड उसकी जेब में था।

दरअसल ये मामला डेबिट कार्ड क्लोन करने से जुड़ा हुआ है। इसका इस्तेमाल करके साइबर चोरों ने पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए, जबकि घटना के समय कार्ड उनकी जेब में था। सेक्टर 24 थाने में केस दर्ज कराया गया है।

सेक्टर 11 निवासी आलोक कुमार का इंड्सइंड बैंक में खाता है। उन्हें रविवार रात करीब 11:47 पर कार्ड से भुगतान के 3 मेसेज मिले। तीनों बार में मिलाकर खाते से करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। आलोक ने बताया कि घटना के वक्त डेबिट कार्ड उनकी जेब में था।

माना जा रहा है कि किसी रेस्टोरेंट, होटल, पेट्रोल पंप, मार्केट या अन्य किसी सार्वजनिक जगह पर उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर पासवर्ड पता किया गया और फिर उसका इस्तेमाल करके अकाउंट से मोती रकम निकाल ली गई।