डबल मर्डर से दहल उठा गाजियाबाद

Share

गाजियाबाद। जहां पूरा देश दीपावली के पावन त्योहार उल्लास के साथ मना रहा है। वही गाजियाबाद में दो हत्याओं के चलते हड़कंप मच गया। जहां एक युवक को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया वहीं दूसरे युवक की कवि नगर थाना क्षेत्र में निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में साबिर अली नामक अज्ञात शक़्स की तलाश की जा रही है जबकि थाना कविनगर क्षेत्र के महरौली क्षेत्र में रवि नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में रवि का दोस्त सोनू नाम है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।