पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए जिला प्रशासन है प्रतिबद्ध : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय

Share

गाजियाबाद। जनपद में पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाने के लिए 45 दिन का विशेष अभियान चलेगा । जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिलाधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा 18 टीमें गठित की गई हैं जो पूरे जनपद में 3 लाख 39 हज़ार 400 पशुओं को निशुल्क टीका लगाएंगी।

श्री पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश सरकार पशुओं में पाई जाने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबंध है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत कार्य योजना बनाई है जिस पर अमल किया जा रहा है।