केन्द्र सरकार खानपान में मिलावट पर रोक लगाने के लिये उठाए कड़े कदम : सरदार एस पी सिंह

Share

गाजियाबाद। खान-पान में मिलावट को रोकने व इसके लिये अभियान चलाकर कड़े क़दम उठाने के लिये अल्पसंखयक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने नमो ऐप पर प्रधानमन्त्री जी को अपने मन की बात लिखी है।

मा० प्रधानमन्त्री जी, विजयदशमी की शुभकामनायें .. बुराई पर अच्छाई व सच्चाई की जीत.. देश ने आपके नेतृत्व मे क्रान्तिकारी तरक़्क़ी की है और समाज के सभी वर्गों का चहुमुखी विकास हुआ है। स्वच्छता को लेकर भी देश जागरूक हुआ है। दुख का विषय है कि आज हमारा देश खान-पान मे मिलावट को लेकर विश्व मे नम्बर वन हो रहा है। जिससे देश का हर दूसरा व्यक्ति बिमार हो रहा है। आपसे अनुरोध है कि केन्द्र सरकार खान-पान में मिलावट को रोकने के लिये कड़े क़ानून बनाएं व इसके दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही के लिये अभियान चलाकर देश को इस बढ़ते कैंसर से मुक्ति दिलाएं

एस पी सिंह