मुंबई में सलमान के बंगले पर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 29 साल से फरार अपराधी पकड़ा

Share

मुंबई। अभी-अभी एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें एक बार फिर अभिनेता सलमान खान एक मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस ने बुधवार को सलमान खान के बंगले की देखभाल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिछले 29 साल से उसकी तलाश करती रही थी।

बताया जाता है कि सलमान खान के गोराई स्थित बंगले से शक्ति सिद्धेश्वर राणा नाम के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। 62 साल के इस शख्स के सलमान खान के गोराई स्थित बंगले पर काम करने की सूचना मुंबई पुलिस को मिली थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सलमान खान के बंगले पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही राणा ने बंगले से भागने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि राणा और उसके कुछ साथियों को पुलिस ने 1990 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और पुलिस को चकमा देकर छुपता रहा।

बताया जाता है कि शक्ति सिद्धेश्वर राणा को अदालत की ओर से कई बार पेश होने को भी कहा गया लेकिन वह कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। राणा के इस तरह अचानक गायब होने के बाद भी पुलिस आरोपी की तलाश करती रही। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की राणा अभिनेता सलनमान खान के घर पर काम कर रहा है।

बताया जाता है कि मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान को इसकी जानकारी दिए बिना ही उनके बंगले पर छापा मारा और आरोपी शक्ति सिद्धेश्वर राणा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इस मामले में अब सलमान खान से भी पूछताछ की जा सकती है। क्राइम ब्रांच पता लगाने का प्रयास करेगी कि आखिर सलमान खान, आरोपी राणा के संपर्क में कब, कैसे और किसके माध्यम से आए थे।