नई दिल्ली। राजधानी के अशोक विहार इलाके में अवैध शराब ले जा रही एक गाड़ी ने दो युवतियों को कुचल दिया. हादसे का शिकार हुई एक युवती की हालत गंभीर है. हादसे के बाद पुलिस (Police) ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोका तो उसमें से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. हादसे के बाद दोनों युवतियों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी.
लोगों ने बताया कि शराब ले जा रही गाड़ी की गति काफी तेज रफ्तार में थी और पुलिस से बचने का प्रयास करते हुए उसने दो युवतियों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने कहा कि कहने को तो अवैध शराब को लेकर सख्ती की बात की जाती है वहीं इस तरह से खुलेआम शराब का परिवहन हो रहा है. इस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.