फिरोजपुर झिरका। गुरुग्राम-अलवर रोड पर हथियार के बल पर केंटर सवार बदमाशों द्वारा ट्रक चालक को बंधक बनाकर नकदी और ट्रक लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। वारदात को बृहस्पतिवार की देर रात अंजाम दिया गया है। ट्रक मालिक ने वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान करने का भी दावा किया है।
दरअसल घटना को उस वक़्त अंजाम दिया गया जब बृहस्पतिवार शाम को चालक जाकिर निवासी रानोली को ट्रक नं0 एचआर- 74 ए-6958 को फिरोजपुर झिरका से कांकरोली (राजस्थान) के लिए रवाना किया गया था। जब चालक रात लगभग 9 बजे गुरुग्राम-अलवर रोड पर रावली गांव के पास एचपी फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचा तो पीछे से आए केंटर सवार बदमाशों ने ट्रक के लिए उसके आगे वाहन लगा दिया।
अचानक उसमें से 4-5 बदमाश उतरे और ट्रक चालक के सिर पर बंदूक लगा कर ट्रक को छीन कर फरार हो गए। नसीम के अनुसार उसके बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार आई, उसमें से चार- पांच बदमाश और आए जिन्होंने चालक जाकिर को जबरन कार में बिठा लिया और दोहा के जंगल में दो घंटे बंधक बनाए रखने के बाद उससे 30,000 रुपये छीनकर पाठ– खोयरी की सड़क पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ कर मौके से फरार हो गए। ट्रक चालक की सूचना पर ट्रक मालिक भी पाठ- खोयरी सड़क पर पहुंच गए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों और ट्रक की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
ट्रक मालिक नसीम अहमद की शिकायत पर झिरका पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आपसी देनदारी में वारदात को अंजाम दिया गया है। झिरका थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। वहीं डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि देनदारी के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।