नई दिल्ली सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

Share

नई दिल्ली सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर की जा रही गड़बड़ी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है।

शनिवार को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनने की एप्लिकेशन दी गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि फर्जी वोट बनवाने वालों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, अगर यह भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मर्जी से हुआ है तो तुरंत उनको चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए।

केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मैं आपको बड़ी चिंता के साथ लिख रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में जानबूझकर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आगामी चुनावों की निष्पक्षता को प्रभावित किया जा सके। जो कुछ दिल्ली में हो रहा है, वह उन दिनों की याद दिलाता है, जब भारत में खुलेआम बूथ कैप्चरिंग होती थी और यह बहुत चिंताजनक है। अगर भाजपा को 5500 सही वोटों (कुल मतदाताओं का 5.5 फीसद) को फर्जी तरीके से काटने और 13,000 फर्जी वोटों (मौजूदा कुल मतदाताओं का 13 फीसद) को जोड़ने की कोशिश में सफलता मिल जाती, तो दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग में लगभग 18 फीसद वोट का बदलाव हो जाता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता निष्पक्षता, पारदर्शिता और समान अवसरों पर निर्भर करता है लेकिन वोटर लिस्ट में बार-बार की जा रही छेड़छाड़ हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल भावना को कमजोर करती है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले में तुरंत और सख्ती से कार्रवाई करेगा ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की पवित्रता बनी रहे। इस महत्वपूर्ण मामले पर तुरंत ध्यान दिया जाए।

—————