KBC 11: ‘रावण’ से जुड़े सवाल का कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब और हार गया लाखों, क्या आपको पता है सही जवाब ?

Share

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 11 में मंगलवार को कंटेस्टेंट अखिलेश कुमार अंबैश के साथ अमिताभ बच्चन ने खेल आगे बढ़ाया। अखिलेश सोमवार को हॉट सीट पर बैठे और खेल के दौरान ही हूटर बज गया था। हाथरस के रमनपुर के रहने वाले अखिलेश पेशे से एक टीचर हैं। अखिलेश ने बताया कि वो साल 2006 से ‘केबीसी’ में हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे थे।

कई चरणों को पार करते हुए उन्होंने लखनऊ में ऑडिशन दिया, जिसके बाद वो मुंबई पहुंचे। शो में अखिलेश अच्छा खेल रहे थे लेकिन उनकी एक गलती ही उन पर भारी पड़ी। अखिलेश की चारों लाइफलाइन 3.20 लाख रुपये के सवाल पर खत्म हो चुकी थी। इसके बाद वो भाग्य भरोसे ही खेले और 12.50 लाख रुपये तक पहुंच गए। 25 लाख जीतने के चक्कर में वो गलत जवाब दे बैठे और जीती हुई रकम गवां दी।

25 लाख के लिए अमिताभ ने अखिलेश से सवाल पूछा-
सवाल: किस ऐतिहासिक या पौराणिक पात्र के नाम पर श्रीलंका ने अपने पहले उपग्रह का नाम रखा?
जवाब: A. कुबेर B. बुद्ध C. विभीषण D. रावण

इस सवाल का सही जवाब रावण है जबकि अखिलेश ने बुद्ध बताया। गलत जवाब की वजह से वो जीती हुई राशि भी हार गए और महज 3.20 लाख ही घर लेने जाने में कामयाब रहे। अखिलेश के खेल से अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और पूछा कि क्या सोचकर इसका जवाब दिया। अखिलेश बताते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का काफी प्रचार प्रसार है इसलिए ये हो सकता है।