शारदा अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने आयुष्मान भारत योजना की जागरुकता बढ़ाने हेतु निकाली रैली

Share

ग्रेटर नोएडा। स्थानीय लोगों में आयुष्मान भारत योजना की जागरूकता को बढ़ाने के लिए नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल के डॉक्टर्स एवं स्टाफ ने बैनर व पोस्टर लेकर रैली निकाली। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुराग भार्गव थे।

कार्यक्रम के अंतर्गत रैली के माध्यम से आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार का लाभ लेने हेतु सभी राशन कार्ड धारियों से गोल्डन कार्ड बनाने का आह्वान किया गया। शारदा विवि के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। रैली के माध्यम से लोगों को बताया कि हम यदि स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच और दैनिक खानपान की आदतों में थोड़ा सा बदलाव कर पाएं तो इससे हम अपने आप को कुपोषण से मुक्त रख सकते हैं। इससे एक स्वस्थ परिवार और समाज का निर्माण होगा।