गाज़ियाबाद। आज नई दिल्ली में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की 120वी गवर्निंग बॉडी एवं 69वी जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय अल्पसंखयक कार्य मन्त्री व फांउडेशन के अध्यक्ष श्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने फांउडेशन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में की।
श्री नकवी ने बताया कि बोर्ड ने छात्रवृतियो को लेकर इस बार तीन लाख बच्चियो को छात्रवृति देने व आवेदन की तिथि 15 अक्तूबर करने का निर्णय लिया है ताकि पहले की अपेक्षा इस बार ज़्यादा बच्चियों को लाभ मिल सके। बैठक मे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जाने आलम, फाउंडेशन के सचिव रिज़वान उल रहमान, उपाध्यक्ष अशफाक सैफी, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सदस्य सरदार एस पी सिंह, शाहिद रिज़वी, नफ़ीस अहमद, सालिम हुसैन, इम्तियाज़ आलम, मुन्नवरी बेगम व शेख़ अब्दुल करीम आदि उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न स्कॉलरशिप्स, सीखो कमाओ योजना व अन्य रोजगारपरक कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की गई जिससे कि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँच सके।