गाज़ियाबाद। डासना जेल में एक समारोह के दौरान जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ल द्वारा प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जिला जेल में किये गए मेडिकल अवेयरनेस कार्यक्रम के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा को जिला जेल प्रशासन द्वारा प्रशास्रित पत्र देकर सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर जिला जेल के जेलर आनंद शुक्ल ने व जेल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस सी त्यागी जी ने पी सी एम ए टीम द्वारा जिला जेल में फ्री मेडिकल केम्प व फ्री मेडिसिन वितरण कैम्प व जेल में मेडिकल अवेयरनेस चलाये जाने पर संस्था का धन्यवाद किया। सभी इस कार्यक्रम में शामिल रहे PCMA के चिकित्सक डॉ एस के शर्मा डॉ आर के शर्मा डॉ जमील खान डॉ पिंकी शर्मा डॉ अनिल कोरी डॉ राजाराम आदि के कार्य की सराहाना की ओर धन्यवाद किया।