हरिद्वार: परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को किया सम्मानित

Share

हरिद्वार: मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन व अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्र 2020-21 में विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें इंजीनियर्स क्लब दिल्ली एवं गंगोत्री चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया। सत्र 2020-21 में विद्यालय के कक्षा-10 के 25 और कक्षा-12 के 18 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के आचार्यों को भी अपने शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं और विद्यालय के आचार्यों को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के संस्थानों द्वारा प्रतिवर्ष समाज को देशभक्ति से ओतप्रोत छात्र-छात्राएं दिए जाते हैं जो आगे चलकर अपना और अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों का नाम रोशन करते हैं।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजय सिंह ने इंजीनियर्स क्लब और गंगोत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।