देहरादून: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नई हेली सेवा के शुभारंभ के साथ नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ आज ही उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू हो गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नई टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया।
शुक्रवार दोपहर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने 353 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और नई हेली सेवाओं का उद्घाटन व टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।