राज्य के पर्वतीय इलाकाें में बारिश का अलर्ट, ठिठुरन बढ़ी
देहरादून, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट ली है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए होने से मौसम सर्द हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अर्लट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जबकि टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल व उधमसिंह नगर में हल्की से हल्की वर्षा का अनुमान है। आसमान में आंशिक रूप से आज दिनभर बादल छाए रहेंगे।
——————