उत्तराखंड में 22 दिसंबर को विहिप निकालेगा विराट शौर्य जागरण यात्रा, युवाओं को पढ़ाएगा शौर्य और देशभक्ति का पाठ 

Share

उत्तराखंड में 22 दिसंबर को विहिप निकालेगा विराट शौर्य जागरण यात्रा, युवाओं को पढ़ाएगा शौर्य और देशभक्ति का पाठ 

– समाज के हर वर्ग को एकजुट कर राष्ट्र के लिए समर्पण भावना का होगा प्रसार – शौर्य और पराक्रम के साथ उत्तराखंड में जागेगा राष्ट्रीय एकता का संकल्प हरिद्वार, 20 दिसंबर (हि.स.)। देश भर में सनातन संस्कृति पर हो रहे हमलों, धर्मांतरण, लव जिहाद, जनसंख्या वृद्धि और पहाड़ों में हो रहे भौगोलिक परिवर्तन जैसी समस्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शौर्य जागरण यात्रा का आह्वान किया है। विहिप का यह अभियान बजरंग दल के नेतृत्व में उत्तराखंड के हर जिले में आयोजित किया जाएगा। इस मुहिम का उद्देश्य हिंदू समाज में शौर्य, पराक्रम और राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करना है। आगामी 22 दिसंबर को हरिद्वार के भारत सेवा संघ आश्रम देवपुरा चौक से विराट शौर्य जागरण यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे और इसका उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं को उनके महान महापुरुषों के संघर्षों और बलिदानों से अवगत कराना है। यह यात्रा न केवल उत्तराखंड के युवाओं को शौर्य और देशभक्ति का पाठ पढ़ाएगी, बल्कि समाज में सुधार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। बजरंग दल की विराट शौर्य जागरण यात्रा को लेकर शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड के प्रांत कार्यालय सेठ मुरलीमल धर्मशाला अपर रोड में आयोजित बैठक में विहिप के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में एकता और शक्ति का संचार करना है। उन्होंने कहा कि देश में षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज और परिवार व्यवस्था पर लगातार प्रहार हो रहे हैं। इन घटनाओं का मुकाबला करने के लिए हमें एकजुट होकर एक महाशक्ति बनना होगा। पहाड़ों में बढ़ती जनसंख्या, मजार जेहाद, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को उनके महापुरुषों के शौर्य और पराक्रम से प्रेरित करते हुए उनके अंदर देशभक्ति और समर्पण की भावना को जागृत किया जाएगा। साथ ही युवाओं को उत्तराखंड के क्रांतिकारियों और वीरांगना नारियों के योगदान के बारे में बताया जाएगा और उन्हें उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा। प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने भी शौर्य जागरण यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से समाज में नशे की प्रवृत्तियों, छुआछूत की कुरीतियों और अन्य सामाजिक विकृतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी। साथ ही युवाओं में आत्मनिर्भरता और देशभक्ति की भावना का प्रसार किया जाएगा। बैठक में विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार, जिलाध्यक्ष बलराम कपूर, जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर आदि उपस्थित थे।