फतेहाबाद : सड़क पर गाय के बच्चे का कटा सिर फेंक कर पिकअप चालक फरार, गौभक्तों में रोष

Share

फतेहाबाद : सड़क पर गाय के बच्चे का कटा सिर फेंक कर पिकअप चालक फरार, गौभक्तों में रोष

फतेहाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। फतेहाबाद-भूना रोड पर गांव खजूरी जाटी के पास एक पिकअप चालक सड़क किनारे एक गाय के बच्चे का कटा हुआ सिर फेंक कर फरार हो गया। इस बारे सूचना मिलते ही गौभक्त मौके पर पहुंच गए और इस बारे पुलिस को सूचना दी। भूना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सोमवार को इस बारे में केस दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के गौभक्तों में काफी रोष है और उन्होंने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भूथन कलां निवासी रविन्द्र ने कहा है वह गौशाला का प्रधान है। गत दिवस सुबह उसे फोन आया कि कोई पिकअप वाला एक गाय का जीवित बच्चा और एक गाय के बच्चे का कटा हुआ सिर गांव जांडली से आठवां मील, भूना-फतेहाबाद रोड पर डाल कर गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। इस मामले में भूना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।